Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाज से नशे का चलन खत्म करना होगाः संजय कटियार

समाज से नशे का चलन खत्म करना होगाः संजय कटियार

जहानाबादः जन सामना ब्यूरो। जिला फतेहपुर के ग्राम डिघरूवा में 1 जून से 4 जून तक चल रहे सामवेदीय वृहद यज्ञ का कार्य सम्पन्न हुआ। यज्ञ के अन्तिम दिन सोमवार 4 जून को समाज सुधार सत्र के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने कहा कि किसी भी समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के लिये बालक, बालिकाओं को समान शिक्षा के अवसर हर परिवार को देना चाहिए। शिक्षा की मशाल से हर प्रकार की कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है। समाज सुधार विषय के मुख्यवक्ता वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर महानगर एवं जिलामंत्री भाजपा कानपुर दक्षिण संजय कटियार ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज सुधार का क्षेत्र अतिव्यापक है। इसकी कोई सीमा नहीं है, समाज में सुधारने के कई क्षेत्र हो सकते हैं उन्होंने कहा कि आज समाज के सुधारने की बात करने वाले को उसकी ही जाति से जोड़कर देखने की मानसिकता विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा फैलाई गई जातिवादी राजनीति के कारण हो गई है। हम सभी को ऐसी संकीर्ण मानसिकता से बाहर निकलना होगा तभी हम सम्पूर्ण समाज चाहे वह किसी भी जाति अथवा धर्म से ताल्लुक रखता हो अपने में सुधार कर पायेगा, सुधार हमेशा हमसे और हमारे घर परिवार से ही शुरू होने चाहिए तभी घर से गली, मुहल्ला और गाँव, शहर और तब राष्ट्रीय सुधार हो पायेगा, समाज में आज नशे का चलन बहुत बढ़ रहा है खासकर के युवाओं में इसको रोकने की जिम्मेदारी हम सभी की है क्योंकि यदि हमारे युवा यदि नशे में डूब गये तो समझ लीजिए कि हमारा परिवार समाज और राष्ट्र सभी कुछ नष्ट हो जायेगा, आज हमारा देश दुनिया मे सबसे जवान देश है क्योंकि आज हमारी कुल आबादी का 65 प्रतिशत भाग युवा हैं। अतः अतः हम अपने समाज, गाँव देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, आज हमारे देश मे शिक्षा के बल पर ही महिलाएं आज युद्धक विमान उड़ा रहीं हैं, कल्पना चावला ने अंतरिक्ष यात्रियों में नाम रोशन किया। हमको दहेज प्रथा से दूर रहना होगा और इस कुप्रथा को जड़ से खत्म करने में हम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम के आयोजक रघुराज शास्त्री ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। संजय कटियार का स्वागत हरिद्वार पीठ के संत श्री स्वामी अग्निवेश जी ने अंगवस्त्र उढ़ाकर किया जिलापंचायत सदस्य रामस्वरूप वर्मा ने डॉ0 अनिल कटियार को अंगवस्त्र उढ़ाकर किया। अजय प्रताप वर्मा का स्वागत रघुराज शास्त्री ने किया। यज्ञ स्थल पर जहानाबाद क्षेत्र के कई गांवों के प्रधान, जिलापंचायत सदस्य आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।